केसपा में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का किया गया आयोजन
By- विश्वनाथ आनंद ब्यूरो
गया(बिहार) : गया जिला अंतर्गत टेकारी के केसपा मां तारा देवी के प्रांगण में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान की वंदना करते हुए एक अमीर और गरीब दोनों को एक साथ भगवान की भजन की प्रस्तुति करते हुए दिखाया गया l कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एबीबी लिमिटेड सिंगापुर कंपनी के ए भी पी ई आर अमित कुमार ने बिजली बचाने एवं जल के बचाव पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पेड़ पौधों को लगाने की अपील की l श्री कुमार ने कहा कि सिंगापुर में पेड़ पौधे लगाने से उस स्थान का पर्यावरण संतुलित हो गया l आज काफी हरियाली दिख रही है l इसी तरह श्री धरणीधर प्लस टू विद्यालय केसपा के प्राचार्य ललन शर्मा , पूर्व क्षेत्रीय निर्देशक डॉ उपेंद्र नारायण शर्मा, कृत्यानंद भारती डॉक्टर सुबोध कुमार हिमांशु शेखर अरविंद कुमार पांडे दयानंद शर्मा विद्या कुमारी स्वीटी कुमारी कोमल कुमारी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी बात रखी l कार्यक्रम की समाप्ति के बाद विद्यालय परिसर में एक फलदार पेड़ लगाकर पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए घर घर में पेड़ पौधा लगाने की शपथ लिया गया l