बरेला में पीने के पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन।
By- विकाश पाण्डेय
जबलपुर(म0प्र0) : जल है तो जीवन है यह बात एकदम सत्य है लेकिन जबलपुर बरेला के कठियाघाट में ग्रामीणों को 6 माह से पीने के पानी को लेकर काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है, शिकायत करने के बावजूद भी कोई अधिकारी जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की सुध तक नही लेने पहुँच रहा है,
जिसके चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है इसी के चलते आज ग्रामीणों ने पानी की किल्लत को लेकर कठियाघाट में नेशनल हाइवे की सड़क पर पीने के पानी के खाली डिब्बे रख कर चक्काजाम करते हुए पानी की मांग करने लगे, वही प्रदर्शन के चलते नेशनल हाइवे पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी, जैसे ही इसकी सूचना बरेला पुलिस को लगी मौके पर भारी पुलिस बल पहुँच गया, पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का भरसक प्रायस किया लेकिन ग्रामीणों को साफ कहना था कि जबतक कोई अधिकारी नही आएगा और पानी से झूझ रहे ग्रामीणों की सुनवाई नही होगी तब तक जाम नही हठेगा।
वही काफि देर बाद एसडीएम रांझी कठियाघाट पहुचे जहा ग्रामीणों ने 6 महीने से पानी की किल्लत से होने वाली समस्या बताई, वही एसडीएम रांझी ने सभी ग्रामीणों को पानी की व्यवस्था जल्द से जल्द करना का आश्वाशन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने अपना चक्काजाम अलग किया।